Feb 16, 2025

ROJGARMELA2025:- रोजगार मेले के तहत 650 युवाओं को मिलेगी जानी-मानी कंपनी में नौकरी, सैलरी और योग्यता यह रहेगी जाने

 ROJGARMELA2025:- रोजगार मेले के तहत 650 युवाओं को मिलेगी जानी-मानी कंपनी में नौकरी, सैलरी और योग्यता यह रहेगी जाने


‎Prayagraj Rojgar Mela 2025: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन किया गया है. ऐसे में यहां के युवाओं के लिए प्रयागराज सेवा योजन कार्यलय ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है. यहां 650 युवाओं को देश की जानी-मानीं कंपनियों में नौकरी मिलेगी
‎एक ओर जहां प्रयागराज में इन दिनों दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला महाकुंभ लगा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर प्रयागराज के युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका मिला है.


बता दें कि क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय प्रयागराज की ओर से 17 फरवरी को सुबह 10:00 बजे कार्यालय के परिसर में ही बाद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. खास बात यह है कि इस मेले में नेशनल और मल्टी नेशनल कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं.

‎जानें नौकरी के लिए योग्यता

‎प्रयागराज रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की जोमैटो, डिजर्व कैरियर केयर प्रा0लि0, जी4एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0, डिलोन कन्सलटेंट प्रा0लि0 एवं किल्टन जियो इंजीनियरिंग प्रा0लि0 आदि कम्पनियों द्धारा लगभग 650 विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगीसंगम पोर्टल पर फटाफट करें आवेदन

‎आपको बता दें कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई,  डिप्लोमा, बीटेक उत्तीर्ण वालों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. इसके लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है. जहां अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन कर प्रतिभाग कर सकते हैं.
‎वहीं, प्रयागराज के सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थी रिक्तियों के लिए अधिक जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं.