Feb 14, 2025

Primary Teacher Vacancy: प्राइमरी शिक्षक के 4500 पदों पर शुरू होने वाला है पंजीकरण, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

Primary Teacher Vacancy:  प्राइमरी शिक्षक के 4500 पदों पर शुरू होने वाला है पंजीकरण, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

‎असम में लोअर प्राइमरी (एलपी) और अपर प्राइमरी (यूपी) स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) असम की ओर से इस भर्ती के लिए पंजीकरण 15 फरवरी को शुरू होने वाली है। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार तय समयसीमा के भीतर आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in. के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

‎DEE Assam Primary Teacher Vacancy: रिक्ति विवरण

‎घोषित कुल रिक्तियों में से 2,900 रिक्तियां निम्न प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए हैं, और 1,600 रिक्तियां उच्च प्राथमिक (यूपी) विद्यालयों में सहायक अध्यापक, विज्ञान शिक्षक और हिंदी शिक्षक पदों के लिए हैं।


‎DEE Assam Primary Teacher Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

‎आवेदक को ATET या CTET (एलपी या यूपी स्कूलों के लिए, पद के अनुसार) पास होना चाहिए। डीईई असम ने कहा कि CTET या ATET की भाषा 1 या भाषा 2 उस स्कूल के शिक्षण माध्यम से मेल खानी चाहिए जहां वे आवेदन करना चाहते हैं। विभाग प्रत्येक जिले और श्रेणी के लिए अलग-अलग मेरिट सूची प्रकाशित करेगा।

‎पात्रता मानदंड

‎उच्चतर माध्यमिक/वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ

‎प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए)

‎निम्न प्राथमिक के लिए असम टीईटी या केंद्रीय टीईटी

‎उच्चतर माध्यमिक और डी.ई.एल.एड. में प्राप्त अंकों का पांच प्रतिशत तथा निम्न प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) में प्राप्त अंकों का 85 प्रतिशत अंतिम वेटेज में गिना जाएगा।

‎इन पदों के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 1 जनवरी को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जिनके पास 1 जनवरी 2021 के बाद दो से अधिक जीवित बच्चे हैं (एकल या एक से अधिक भागीदारों से) वे इस डीईई असम भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं।