Feb 15, 2025

Pm aawas Yojana online ‎Registration: पीएम आवास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, यह होनी चाहिए पात्रता

Pm aawas Yojana online ‎Registration: पीएम आवास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, यह होनी चाहिए पात्रता


‎पीएम आवास योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा गरीब लोगों को पक्के आवास उपलब्ध कराए जाते हैं। दरअसल हमारे देश में अभी भी लोगों को कच्चे घरों में या झुग्गी में रहना पड़ता है। ‌ इस वजह से ऐसे गरीब नागरिकों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

‎इन सबके कारण, साल 2015 में देश के पीएम के द्वारा पीएम आवास योजना को प्रारंभ किया गया था। तब से ही लगातार सरकार के द्वारा पात्रता रखने वाले नागरिकों को पक्के आवास के लिए वित्तीय मदद की जा रही है। तो अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए अपना आवेदन जमा नहीं किया है तो आपको अब इसमें और समय खराब नहीं करना चाहिए।

‎ पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सही तरीका क्या है। पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अगर आपको अपना पंजीकरण पूरा करना है तो हमारे इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को पढ़कर आप फायदा उठा सकते हैं।


‎PM Awas Yojana Online Registration

‎प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से निरंतर साल 2015 से जरूरतमंद नागरिकों को पक्के घर के लिए सरकार मदद कर रही है। दरअसल हमारे देश में लाखों करोड़ों संख्या में ऐसे लोग निवास करते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब होती है। इसकी वजह से ऐसे लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे पक्के घर को बना सकें।

‎तो ऐसे लोगों को सुरक्षित आवास प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना को शुरू किया है। यह योजना देश के ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्र में सफलतापूर्वक चलाई जा रही है। बताते चलें कि शहर के लोगों को 2 लाख 50 हजार रुपए पक्का घर बनाने के लिए मिलते हैं जबकि ग्रामीण निवासियों को 1 लाख 30 हजार रुपए तक की राशि सरकार की तरफ से मिलती है।

‎इसके अंतर्गत लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन जमा करना होता है। ‌आपके आवेदन को इसके बाद जांचा जाता है और इस प्रकार से यदि आप पात्र होते हैं, तो फिर आपको योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है। देश के सभी गरीब और जरूरतमंद नागरिक पक्के घर के लिए सरकार से मदद प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

‎पीएम आवास योजना का उद्देश्य

‎पीएम आवास योजना का मुख्य रूप से उद्देश्य है बेघर लोगों को सुरक्षित और पक्के आवास उपलब्ध कराना। बताते चलें कि पीएम आवास योजना के लाभार्थी नागरिकों को सरकार की तरफ से पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय मदद की जाती है। इस प्रकार से सरकार का लक्ष्य है कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवास की सुविधा दी जाए।

‎पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

‎प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए देश के जो भी नागरिक अपने आवेदन को जमा करना चाहते हैं तो इनके पास रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे बताए गए दस्तावेज होने चाहिएं –

‎आधार कार्ड

‎राशन कार्ड

‎पहचान पत्र

‎पैन कार्ड

‎आय प्रमाण पत्र

‎जाति प्रमाण पत्र

‎मोबाइल नंबर

‎बैंक खाता विवरण

‎पासपोर्ट आकार की फोटो आदि

‎देश के जो भी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक पीएम आवास योजना के तहत आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ने पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार से तय किए हैं –

‎योजना के लिए ऐसे व्यक्ति ही आवेदन जमा कर सकते हैं जो 18 साल से अधिक आयु वाले हैं।

‎पीएम आवास योजना के तहत आपको तभी लाभ मिलेगा जब आपके पास कोई भी पक्का घर नहीं होगा।

‎आवेदनकर्ता के पास अनिवार्य तौर पर बीपीएल राशन कार्ड भी होना आवश्यक है।

‎आवेदन देने वाले व्यक्ति की पूरे वर्ष भर की आय 6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

‎प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए यह भी जरूरी है कि आप इनकम टैक्स जमा ना करते हो।

‎पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

‎देश के जो जरूरतमंद व आर्थिक रूप से निर्बल और बेघर नागरिक पीएम आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए इन्हें निम्नलिखित बताया गया पूरा तरीका सही से अपनाना होता है –

‎सबसे आरंभ में आपको पीएम आवास योजना पंजीकरण हेतु योजना की वेबसाइट पर चले जाना है। ‌

‎अब आपको होम पृष्ठ पर सिटीजन असेसमेंट के विकल्प को ढूंढ कर इसे दबा देना है।

‎इसके बाद आपके समक्ष एक ड्रॉप डाउन मेनू आएगा और यहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन वाले बटन को ढूंढ कर क्लिक कर देना है।

‎यहां पर अब आपके सामने दूसरा नया पृष्ठ खुल जाएगा जहां पर आपको दिए गए विकल्पों में से अपनी श्रेणी के ऑप्शन को क्लिक करना है।

‎फिर आप एक और दूसरे पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर और साथ में अपना नाम दर्ज करना है।

‎आगे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके आधार सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।

‎आधार वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।

‎आपको अब इस आवेदन पत्र में सारी पूछी गई जानकारी को सही तरह से भरना है।

‎इसके बाद आपको सबसे आखिर में कैप्चा कोड दर्ज करके पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा करना है।