कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अपार आइडी के चक्कर में नहीं रुकेगा वेतन, सभी DIOS को निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब वेतन का भुगतान अपार आईडी कार्ड में देरी के कारण नहीं रोका जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी डीआईओएस को वेतन न रोकने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। बिना वेतन रोके अपार आईडी कार्ड बनाने का काम किया जाएगा।
स्कूली छात्रों के ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आइडी बनाने में देरी के कारण अब माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन नहीं रोका जाएगा। राजकीय माध्यमिक व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोके जाने के विरोध के बाद अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को वेतन न रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं।
डा. महेन्द्र देव के मुताबिक बिना वेतन रोके अपार आइडी बनाने का काम किया जाए। विद्यार्थियों व अभिभावकों के मध्य इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर इस कार्य में तेजी लाई जाए। उधर परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के भी जिलों में वेतन रोके जा रहे हैं। ऐसे में वहां भी विरोध चल रहा है।
बीटीसी शिक्षक संघ ने की थी मांग
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से मांग की है कि वह भी माध्यमिक शिक्षकों व कर्मियों की तरह ही बेसिक के शिक्षकों व कर्मियों का वेतन न रोकने का आदेश जारी करें, ताकि राहत मिल सके। अभी तक बेसिक व माध्यमिक स्कूलों के करीब 49 प्रतिशत छात्रों की ही अपार आइडी बनी है। निजी विद्यालयों की स्थिति काफी खराब है।
शिक्षकों को बताए गए दिव्यांगों को मुख्य धारा में जोड़ने के तरीके
वहीं बाराबंकी जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ के निर्देश पर समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नोडल टीचर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में स्पेशल एजुकेटर सहदेव प्रजापति व मनोरमा सिंह ने दिव्यांग विद्यार्थियों के शिक्षण प्रविधियों, कक्ष प्रबंधन, पाठ्य सहगामी क्रियाएं, समर्थ मोबाइल एप, ब्रेल लिपि व कम्युनिकेशन तकनीकी के बारे में बताया। दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने पर चर्चा हुई और सरकार को ओर से दी जाने वाली सुविधा व भत्ते के बारे में बताया गया।