अवकाश तालिका में शब-ए-बरात, छठ पूजा पर्व एवं श्रवण क्षेत्र मेला के अवसर पर तीन स्थानीय अवकाश घोषित
अवकाश तालिका में शब-ए-बरात, छठ पूजा पर्व एवं श्रवण क्षेत्र मेला के अवसर पर तीन स्थानीय अवकाश घोषित
अम्बेडकर नगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर श्री अविनाश सिंह ने वर्ष 2025 के लिए जारी अवकाश तालिका में शब-ए-बरात, छठ पूजा पर्व एवं श्रवण क्षेत्र मेला के अवसर पर तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। ज्ञातव्य है कि विगत वर्षों में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी किए गए तीन स्थानीय अवकाशों में गोविंद दशमी पर्व पर भी स्थानीय अवकाश होता था किंतु वर्ष 2025 में गोविंद दशमी दिनांक 30 नवंबर 2025 (रविवार) को पूर्व से ही अवकाश होने के कारण उसके स्थान पर श्रवण क्षेत्र मेला की तिथि पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
कतिपय यह प्रकाश में आया है कि कुछ समाचार पत्रों में बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी और बिना किसी सक्षम अधिकारी से स्थानीय अवकाश के संबंध में जानकारी प्राप्त किए स्थानीय अवकाश के संबंध में भ्रामक खबरों का प्रकाशन किया गया है जो बेहद ही निराशाजनक है।