स्कूटी सवार बदमाश ने शिक्षिका और उसकी बच्ची को मारी गोली
सेक्टर-3 में शनिवार शाम को स्कूटी सवार बदमाश ने महिला और उसकी 7 वर्षीय बेटी को गोली मार दी। महिला को कमर में और बच्ची के पैर में गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग निकला। सूचना के बाद थाना पुलिस व अपराध शाखा की टीमों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आस-पास के एरिया में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज टीमें चेक कर आरोपी की पहचान के प्रयास कर रहीं हैं।
बल्लभगढ़ सेक्टर 3 गली नंबर 3 में रहने वाली दीपा चौहान निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। शनिवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे वो अपनी 7 साल की बेटी के साथ घर पर अकेली थीं।
आरोप है कि इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक महिला के घर आया और गेट खटखटाकर आवाज लगाई। घर के अंदर से 7 वर्षीय लड़की बाहर आई तो आरोपी ने पूछा कि बेटी मां कहां हैं। तभी महिला दीपा चौहान बाहर आ गई तो आरोपी ने महिला व बेटी पर गोली चला दी। महिला ने बचकर भागने का प्रयास किया तो एक गोली उनको कमर में लगी जबकि दूसरी गोली उनकी बेटी के पैर में लगी।
दो गोलियां चलाने के बाद हमलावर वहां से स्कूटी लेकर भाग गया। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घरों से बाहर आए और जख्मी मां-बेटी को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस व अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंची। महिला दीपा का पति विकास चौहान हत्या के मामले में जेल में बंद है।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-8 थाना प्रभारी मनोज कुमार और एसीपी महेश श्योराण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दी है और हमलावर की तलाश जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हमले का संबंध महिला के पति के आपराधिक मामलों से है या किसी अन्य रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया।