Feb 16, 2025

अधर में लटकी बेसिक के शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रकिया

 अधर में लटकी बेसिक के शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रकिया

‎लंबे समय से अपने गृह जनपद जाने और अन्य जिलों से मथुरा आने वाले शिक्षकों के परस्पर तबादले की प्रक्रिया अधर में लटकी पड़ी है। दो माह पहले शासन ने बेसिक के शिक्षकों के परस्पर तबादले की घाेषणा की थी, लेकिन अब तक आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है।स्थानीय स्तर पर मानव संपदा पोर्टल पर 10 जनवरी तक शिक्षकों का डाटा संशोधित किया जाना था। इसके लिए बीएसए सुनील दत्त ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को शिक्षकों के मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड डाटा को संशोधित कराने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य को भी पूरा कर लिया गया है।


‎मथुरा निवासी कई शिक्षक आगरा, अलीगढ़, कासगंज, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर आदि जिलों में तैनात हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी दूसरे ब्लॉक और शहरों में तैनात हैं। वे लंबे समय से अपने घर के नजदीकी विद्यालयों में आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

‎व्हाट्सएप ग्रुप पर शिक्षकों का अपने स्कूल, ब्लॉक, मोबाइल नंबर सहित जिले का ब्योरा डालने का सिलसिला इसलिए जारी है कि एक से दूसरे ब्लॉक व जिलों में जाने के इच्छुक शिक्षक उनसे संपर्क कर सकेंबीएसए ने बताया कि शासनादेश मिलने के बाद जिलास्तर पर तबादला प्रक्रिया पूरी करने के लिए समिति का गठन होगा। समिति में डायट प्राचार्य अध्यक्ष के रूप में बीएसए सचिव, डीआईओएस सदस्य और वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) सदस्य के रूप में होंगे।