अचानक प्राथमिक स्कूल पहुंचे डीएम, छह दिन से नहीं है कोई शिक्षक, कार्रवाई के निर्देश
कानपुर में तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया l इस दौरान पता चला कि छह दिन से स्कूल में कोई शिक्षक नहीं है, जबकि 37 बच्चे पंजीकृत हैं। दोनों शिक्षक छुट्टी पर चले गए हैं।
डीएम ने पूछा कि अभी तक यहां कोई शिक्षक क्यों नहीं तैनात किया गया। खंड शिक्षक अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। साथ ही, निरीक्षण में और कई खामियां मिली हैं। जिलाधिकारी के द्वारा कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है।