भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी जनता इंटर कॉलेज के अध्यापक अशोक कुमार के खिलाफ पुलिस ने विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य की तरफ से केस दर्ज कर देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व अध्यापक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, जिसमें शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें, कि अध्यापक का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, जिसमें वह भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू सगठनों ने विरोध किया था और कॉलेज गेट पर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया गया था और 16 फरवरी तक गिरफ्तारी न होने पर 17 फरवरी को पुनः धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी
शनिवार की रात पुलिस ने विहिप के जिला मंत्री की तहरीर पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। रविवार की शाम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इधर, गिरफ्तारी से पूर्व आरोपी अध्यापक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, जिसमें वह शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद अपने कृत्य के लिए क्षमा मांगते हुए नजर आ रहा है।