Feb 14, 2025

बजट में सामाजिक पेंशन व शोध के नए मद होंगे, वित्त विभाग ने सभी विभागों को आदेश भेजा

 बजट में सामाजिक पेंशन व शोध के नए मद होंगे, वित्त विभाग ने सभी विभागों को आदेश भेजा


लखनऊ, यूपी सरकार ने इस बार के बजट में दो नई मदें खोलने का निर्णय लिया है। अब सामाजिक पेंशन मद में विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए धन का बजटीय प्रावधान होगा।



इसके अलावा शोध व विकास की एक नई मद खोली गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आ रहे नए बजट में इन दोनों नए मदों में भी रकम रखी जाएगी। इस संबंध में वित्त विभाग ने सभी विभागों को एक आदेश भेजा है। इसमें कहा गया है कि बजट को और सूचनाप्रद बनाने व खर्च को अधिक युक्तिसंगत बनाने के लिए राज्यपाल ने इन दो नए मदों की अनुमति दी है। सामाजिक पेंशन मद में राज्य सरकार द्वारा सामाजिक पेंशन पर खर्च के लिए बजटीय प्रावधान होंगे। शोध व विकास मद में अनुसंधान व विकास के संबंध में पैसा रखा जाएगा। अभी वित्त विभाग में बजट 60 मद में बन कर पेश होता है। अब 62 मदें हो गई हैं। अभी तक सामजिक पेंशन की रकम विभाग अपने-अपने बजट में रखवाते थे। अब नए मद में सामाजिक पेंशन की रकम रहेगी। भविष्य में किसी नई पेंशन स्कीम के तहत आने वाली राशि भी इसी मद में आएगी। वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय बजट में इस तरह की व्यवस्था लागू की है। अब यूपी ने भी इस तरह की पहल की है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट इस बार 20 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना इसे सदन में दोपहर 12 बजे पेश करेंगे।