RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती 32000 पदों पर भर्ती, आयु सीमा क्राइटेरिया बदला
32000 से ज्यादा पदों पर रेलवे ग्रुप डी भर्ती की आवेदन आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय की गई है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा। सिंपल 10वीं पास उम्मीदवार ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। ग्रुप डी नौकरी के उम्मीदवार के लिए आईटीआई डिप्लोमा अब अनिवार्य नहीं होगा। इससे पहले तकनीकी विभागों के लिए आवेदन करने के लिए कक्षा-10वीं पास होने के साथ ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा दिया गया एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था। बिना एनएसी या आइटीआई डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते थे।
आयु सीमा में तीन साल की छूट
बीते माहों में निकली विभिन्न रेलवे भर्तियों की तरह ग्रुप डी भर्ती के नोटिस में भी अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट का भी जिक्र है। कोविड महामारी के चलते ग्रुप डी भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। अधिकतम आयु सीमा 33 की बजाय 36 वर्ष तय की गई है। यह भी कहा गया है कि यह छूट सिर्फ एक बार के लिए है।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर 400 रुपये वापस किए जाएंगे) और एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर पूरी फीस वापस होगी) की फीस देगी होगी।