Jan 23, 2025

BSNL का 6 महीने की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन

 BSNL का 6 महीने की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन

‎BSNL के पास कई ऐसे ससस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग आदि का भी लाभ मिलता है। BSNL के पास 180 दिन वाला एक ऐसा ही रिचार्ज प्लान है, जिसमें Airtel और Jio के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट ऑफर किया जाता है।

‎BSNL अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करता है, जिसमें लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड को छोड़कर सभी टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल जुलाई में अपने रिचार्ज प्लान रिवाइज किए थे, जिनमें यूजर्स को पहले के मुकाबले अब ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। बीएसएनएल के पास 180 दिन यानी 6 महीने की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा जैसे फायदे मिलते हैं। आइए, जानते हैं BSNL के इस सस्ते प्लान के बारे में...

‎BSNL का 180 दिन वाला प्लान

‎भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 897 रुपये में आता है यानी यूजर्स को इसके लिए हर महीने करीब 150 रुपये खर्च आता है। इस प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। यूजर्स दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को बिना किसी डेली लिमिट के 90GB डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलेगा।


‎BSNL के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलने वाले अन्य फायदे की बात करें तो यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का लाभ भी मिलेगा। बीएसएनएल का यह सस्ता रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपना सेकेंडरी सिम कार्ड लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं। इस प्लान के जरिए यूजर्स को 6 महीने तक इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के अलावा डेटा और SMS का भी लाभ मिलेगा।

‎कितने दिन सिम रहेगा एक्टिव?

‎TRAI के नियमों के तहत अगर यूजर के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी खत्म हो जाती है, तो भी उनका नंबर 90 दिनों तक एक्टिव रहता है। इसके बाद ही उस नंबर को टेलीकॉम ऑपरेटर किसी अन्य यूजर को जारी कर सकते हैं। हालांकि, BSNL अपने यूजर्स को 1 सप्ताह यानी 7 दिन का पहला बोनस पीरियड देता है। इसके अलावा यूजर को 165 दिनों का दूसरा बोनस पीरियड ऑफर किया जाता है। दूसरे बोनस पीरियड के दौरान यूजर्स 107 रुपये का मिनिमम रिचार्ज कराकर अपने नंबर की सेवाएं फिर से चालू करा सकते हैं।