जनपद प्रयागराज की सीमा के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित
कार्यालय जिलाधिकारी, प्रयागराज
जनपद प्रयागराज में महाकुंभ-2025 में पावन संगम में पवित्र स्नान करने के लिए देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के आने का क्रम लगातार जारी है तथा श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की भारी भीड़ के दृष्टिगत मुख्य स्नान पर्व पर जनपद प्रयागराज की सीमा के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
अतः जिलाधिकारी, प्रयागराज द्वारा मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भारी भीड़ एवं यातायात प्रतिबंध के कारण बैंक कर्मियों के अपने कार्यालय/शाखाओं में पहुँचने में अत्यधिक कठिनाई होने के सम्बन्ध में उल्लिखित तिथि दिनांक 29.01.2025 को जनपद प्रयागराज की सीमा के अंतर्गत निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट-1881 के अंतर्गत स्थानीय अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया है।