Jan 21, 2025

शिक्षक बना हत्यारा छोटे भाई को चाकू घोंपकर मार डाला, चिल्लाती रह गई बूढ़ी मां

 शिक्षक बना हत्यारा छोटे भाई को चाकू घोंपकर मार डाला, चिल्लाती रह गई बूढ़ी मां

‎शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला में अविवाहित शिक्षक प्रेमपाल बालियान ने खेती की जमीन के रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में हुई छोटे भाई कृष्णपाल सिंह (40) के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भाग गया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

‎सोमवार रात कृष्णपाल सिंह अपनी मां ओमवीरी और बड़े भाई प्रेमपाल के साथ घर पर बैठे थे। इसी दौरान जमीन के रुपयों को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल कृष्णपाल को उपचार के लिए मुजफ्फरनगर के निजी अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। भीड़ एकत्र हो गई। एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। 

‎एसपी देहात का कहना है


कि आरोपी की जमीन उसका छोटा भाई जोतता था। हिसाब को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था। परिजनों ने देर रात तक तहरीर नहीं दी थी। आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी पुरकाजी क्षेत्र में एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि आरोपी शराब पीने का आदी है।

‎घर में रोज सुलग रहा था जमीन का खूनी विवाद

‎बरवाला गांव में दोनों सगे भाइयों के बीच जमीन का खूनी विवाद लंबे समय से सुलग रहा था। आरोपी शिक्षक जमीन के रुपये की मांग करता था। कभी गांव के बाहर जमीन लेकर अपना अलग मकान बनाकर देने को कहता था। 

‎सोमवार रात घर में चल रही बातचीत के दौरान लेन-देन का विवाद शुरू हो गया। कहासुनी से मामला हत्या तक पहुंच गया। पुलिस जांच में सामने आया कि शिक्षक अपने भाई से उसकी जमीन की बंटाई मांगता था। इन्हीं रुपयों को लेकर एक साल में कई बार कहासुनी हो गई थी। परिवार के लोगों ने बीच-बचाव कराया था। मेरठ से छोटे भाई ने आकर दोनों को समझाया था, लेकिन विवाद बढ़ता गया। एसपी देहात आदित्य बंसल का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें बनाई हैं।