Jan 21, 2025

छात्राओं ने महिला आयोग में की शिकायत, शिक्षक निलंबित

 ‎छात्राओं ने महिला आयोग में की शिकायत, शिक्षक निलंबित

‎एसएएम इंटर कॉलेज के प्रबंधन ने प्रवक्ता राजकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है। राजकुमार शर्मा के खिलाफ कुछ छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की थी। महिला आयोग की सदस्य ने जुलाई 2024 में कॉलेज पहुंचकर जांच की थी। अब शिक्षक को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए प्रबंधन द्वारा निलंबित किया गया है। हालांकि मामले की जांच जारी है।

‎दरअसल, छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग में गुमनाम शिकायत की गई थी। शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडुप और कानूनी सलाहकार कमल ने 17 जुलाई को कॉलेज पहुंचकर जांच की थी। आयोग की सदस्य ने जांच के दौरान शिक्षकों, शिक्षिकाओं और छात्राओं से बंद कमरे में बात की थी, साथ ही बयान भी दर्ज किए थे।


‎उस समय मामला गोपनीय रखा गया था, लेकिन अब उसी मामले में प्रवक्ता राजकुमार शर्मा को निलंबित किया गया है।

‎महिला आयोग की सदस्य ने संयुक्त शिक्षा निदेशक और संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्रवाई के लिए कहा था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेज प्रबंधन को कार्रवाई के लिए लिखा था। कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षक को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित किया है। मामले में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। उधर, शिक्षक ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मेरा निलंबन भी गलत है।