Jan 21, 2025

छात्रा ने शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने का लगाया आरोप

 छात्रा ने शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने का लगाया आरोप


‎आईटीआई कॉलेज की पास आउट छात्रा ने एक शिक्षक पर मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। अपने परिजनों के साथ कॉलेज पहुंची छात्रा ने 1090 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली पुलिस पहुंची और शिक्षक को कोतवाली ले आई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है।कस्बे के पिंडारी रोड स्थित आईटीआई कॉलेज से पिछले वर्ष पास आउट छात्रा ने कॉलेज के आउट सोर्सिंग से नियुक्त कंप्यूटर शिक्षक पर मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज व बात करने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है। बताया कि शनिवार को वह परिजनों के साथ कॉलेज गई थी पर शिक्षक सामने नहीं आया। सोमवार को फिर अपने परिजनों के साथ पहुंची छात्रा और कॉलेज स्टाफ से शिक्षक को सामने बुलाने को कहा तो शिक्षक सामने नहीं आया।


‎इस पर छात्रा ने 1090 पर अपनी शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद कोतवाल अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस उक्त शिक्षक को कोतवाली ले आई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि छात्रा ने शिक्षक पर कुछ आरोप लगाए हैं। जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। अगर तहरीर दी जाती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उधर, कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश रावत का कहना है कि पासआउट छात्रा द्वारा जो आरोप आउट सोर्सिंग शिक्षक के ऊपर लगाए जा रहे हैं, उसकी पूरी तरह से उन्हें जानकारी नहीं है। अगर लिखित रूप से शिकायत की जाती है तो शिक्षक के विरुद्ध जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।