Jan 21, 2025

माह जनवरी 2025 के वेतन में इन्क्रीमेंट लगाकर लाक करने के संबंध में।

 माह जनवरी 2025 के वेतन में इन्क्रीमेंट लगाकर लाक करने के संबंध में।

‎महोदय,

‎उपर्युक्त विषयक के संबंध में आपको अवगत करना है कि परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का माह जनवरी 2025 में इन्क्रीमेंट लगना है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि माह जनवरी 2025 में इन्क्रीमेंट का परीक्षण करने के उपरान्त ही वेतन लाक करने की कार्यवाही पूर्ण करें।