इनकम टैक्स विभाग के e-filing portal के माध्यम से, Form 26 AS डाउनलोड करने का तरीका इस प्रकार है-
स्टेप 1: इनकम टैक्स विभाग का पोर्टल खोलें। इसका लिंक है-https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ होमपेज पर ऊपर दाहिने साइड पर log in का लिंक होता है, उस पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2: अपनी user ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। User ID के रूप में आप अपने PAN नंबर या Aadhaar नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस लेख में हमने PAN नंबर का इस्तेमाल किया है। इसके बाद continue के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3: आपके सामने पासवर्ड डालने का विकल्प आता है। लेकिन उसके पहले Please confirm your secure message के पहले टिक करना होगा। वरना, आपकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी।
अब आप अपना पासवर्ड डालिए और नीचे बने Continue के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: पेज के ऊपरी हिस्से में, मुख्य मेन्यू में e-file का ऑप्शन दिखता है, उस पर माउस के कर्सर को ले जाइए। आपके सामने दो ऑप्शन प्रकट होते हैं-
Income Tax Returns
Income Tax Forms
इनमें से पहले वाले ऑप्शन Income Tax Returns पर माउस कर्सर ले जाएंगे तो चौथे नंबर पर View form 26AS का विकल्प मिलता है। इस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 5: आपके सामने एक Disclaimer प्रकट होगा, जिसमें आपको TDS-CPC website यानी कि TRACES पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर देने की सूचना दी होती है।
इसके अंत में मौजूद Confirm के बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
स्टेप 6: अगले स्टेप में आपको एक बार फिर से TRACES पोर्टल पर Form 16 / 16A देखने और इस्तेमाल करने के लिए सहमति देनी पड़ती है।
इसके लिए – I agree to the usage and acceptance of Form 16 / 16A generated from TRACES के पहले चेक बॉक्स में टिक कर दीजिए। इसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 7: TRACES पोर्टल का जो पेज आपके सामने खुला होता है, उसी पर थोड़ा नीचे जाने पर, ‘Click View Tax Credit (Form 26AS) to view your Form 26AS लिखा मिलता है। इस पर क्लिक कर दें।
जो स्क्रीन खुलती है, उसमें View Tax Credit Traces पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 8: अब आप जिस Assessment Year के लिए जिस format में फॉर्म 26 AS देखना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लीजिए। यहां आपको तीन प्रकार के फॉर्मेट में फॉर्म 26 AS देखने के विकल्प मिलते हैं। “HTML” “PDF” या “text” ।
इसके नीचे एक कैप्चा इमेज की तरह ‘Verification Code’ भी दिखता है, जिसे नीचे मौजूद खाली बॉक्स में भर दीजिए और ‘View/Download’ के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इसी के साथ आपके फॉर्म 26AS डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। आप इस देख सकते हैं और सेव कर सकते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए इसका डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।