उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले नरेंद्र सिंह यादव ने अपनी बेटी जूही की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा की जूही मिर्जापुर प्राइमरी स्कूल में टीचर थी। वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी। जिसको लेकर जूही और उसके पिता के बीच बहस हो गई, जिसके बाद जूही के पिता ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद पिता ने भी आत्महत्या कर ली।
नाराज होकर पिता ने गोली
जूही की शादी की बात चल रही थी, जो की जूही को बिलकुल पसंद नहीं था। शिक्षिका जूही की इच्छा थी कि वह अपनी पसंद से शादी करे। इस बात को लेकर ही जूही ने अपने पिता को कहा कि मैं पढ़ी-लिखी हूं, सरकारी टीचर हूं, अपने पैरों पर खड़ी हूं...तो फिर शादी क्यों नहीं कर सकती। इस बात क्रोधित होकर जूही के पिता उसे गोली मार दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।
पिता ने खुद भी की आत्महत्या
बेटी को गोली मारने के बाद पिता को जब इस बात का एहसास हुआ कि उन्होंने सही नहीं कि है, तो फिर पिता ने उसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। इतना सब देख जूही की मां हक्का-बक्का रह गई और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।