Feb 9, 2023

इस जनपद में अध्यापिका से एक लाख रुपये के रिश्वत प्रकरण में बीएसए को शासन ने किया निलंबित देखें, आदेश ।

 शामली जनपद में अध्यापिका से एक लाख रुपये के रिश्वत प्रकरण में बीएसए को शासन ने हटा दिया है। उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध किया है। बीएसए शामली का अतिरिक्त प्रभार एडी बेसिक योगराज सिंह को सौंपा गया है।