Feb 12, 2023

बच्चे को बेंच पर लेटा कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल। गलती इतनी की बच्चे के परिजन समय पर फीस नही जमा कर पाए।

 अन्याय के खिलाफ चुप रहना पाप है❗

बच्चे को बेंच पर लिटाकर बर्बरता पूर्वक पीटने का वीडियो आया सामने, बच्चे की गलती सिर्फ इतनी है कि उसके परिजन समय पर फीस जमा नहीं कर पा रहे है, बच्चा चीखता रहा और स्कूल प्रबंधक पीटता रहा, प्रयागराज के मेजा स्थित माँ गंगा पब्लिक स्कूल का मामला