Jan 18, 2023

UP MADRASA: अगले सत्र से यूपी के मदरसों में पढ़ाया जाएगा NCERT का कोर्स। सरकारी स्कूल के तरह मिलेंगे यूनिफार्म।

 Uttar Pradesh Madrasas: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) ने मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का कोर्स यूपी के सभी मान्यता प्राप्त और राज्य सहायता प्राप्त मदरसों (Uttar Pradesh Madrasas) में मार्च से शुरू होने वाले अगले सत्र से चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।

सरकारी स्कूलों के बच्चों की तरह मिलेंगे यूनिफॉर्म के पैसे

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना के तहत जहां सरकारी स्कूलों के छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए 1,200 रुपये मिल रहे हैं। वहीं मदरसा छात्रों के लिए भी सरकार को इस संबंध में भेजा गया प्रस्ताव स्वीकार होते ही यूनिफॉर्म के लिए राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।