Jan 28, 2023

Operation Kayakalp: बेसिक एजुकेशन में छह साल में बढ़े 60 लाख नामांकन, सीएम योगी ने की ऑपरेशन कायाकल्प की तारीफ

Operation Kayakalp: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों की बेहतरी के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कायाकल्प' की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद (बीईसी) के स्कूलों में 60 लाख नए छात्रों का दाखिला हुआ है। प्रधानमंत्री के वार्षिक संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले बच्चे नंगे पांव स्कूल आने को मजबूर थे और आज वे सभी जरूरी सामान से भरा बैग लेकर उचित यूनीफॉर्म में स्कूल आते हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि जनभागीदारी और अंतर-विभागीय समन्वय से जहां बीईसी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं पाठ्यक्रम में भी काफी सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कुशल भारत मिशन' जैसे अभिनव प्रयासों से राज्य के शैक्षिक परिदृश्य में और परिवर्तन लाने के अभियान को गति मिलेगी।