बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश तिवारी ने तिथि भोजन को संपूर्ण प्रदेश में लागू करने की बात कही है। आदेश जारी करते हुए उन्होंने तिथि भोजन को मध्याह्न भोजन में मंजूरी दे दी है। विशेष सचिव के मुताबिक, आमजन या कोई भी जनता बच्चों को भोजन करा सकता है। बच्चों को भोजन के लिए विद्यालय से बाहर नहीं भेजा जाएगा। वहीं, विद्यालय से भोजन घर ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी।