Dec 19, 2022

छात्राओं से अश्लील वाट्सअप मैसेज भेजने के मामले में महाविद्यालय के प्राचार्य निलंबित |

 जमेर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ स्थित आर.के. पाटनी राजकीय महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य पीडी जांगिड़ को राज्य के कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने निलंबित कर दिया

देश में निलंबन के दौरान उन्हें जयपुर मुख्यालय पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। महाविद्यालय छात्राओं के साथ अश्लील व्हाट्सएप मैसेज एवं छेड़खानी के मामलों में पुलिस की गिरफ्त में आए पीडी जांगिड़ को किशनगढ़ के उपखंड अधिकारी न्यायालय में पेश किया गया जहां से भी आरोपी जांगिड़ को जेल भेजने के आदेश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि प्राचार्य का कार्य देख रहे पीडी जांगिड़ के खिलाफ कल महाविद्यालय छात्राओं ने मोर्चा खोला था और उसके मंसूबों को बेनकाब कर दिया था। बढ़ता विवाद देखकर शहर थाना पुलिस ने जांगिड़ को हिरासत में ले लिया था।