Dec 17, 2022

पीएम श्री योजना में अपने विद्याल को चयनित कराने के लिए इस प्रक्रिया को अपनाए और अपने विद्यालय का फॉर्म भरे।

 PM SHRI योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों की प्रक्रिया हेतु निर्देश ➡️

आप सभी को इस हेतु निम्न प्रक्रिया को अपनाकर अपने विद्यालय का फॉर्म भरना है-

➡️सबसे पहले www.pmshrischools.education.gov.in अपने ब्राउज़र में ओपन करें या गूगल पर PMSHRI SCHOOL सर्च करके इस वेबसाइट पर क्लिक करें

➡️इसके पश्चात login for school user पर क्लिक करें

➡️ स्कूल लॉगिन के ऑप्शन में अपने विद्यालय का udise code और udise me रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर क्लिक करें

➡️अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा,उसको डालकर लॉगिन करें 

➡️अब आप का स्कूल का विवरण खुल के आएगा

➡️ अब आप PROCEED पर क्लिक करें । इसके बाद बारी बारी से सभी प्रश्नों के उत्तर हां या नहीं में देते जाएं। उसके उत्तर के अनुसार ही आपको नंबर  मिलेंगे(सैंपल फॉर्म साथ के प्रेषित है)

➡️ अंत में आपको ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रधानाध्यापक का सहमति पत्र (जिसका फॉर्मेट साथ में प्रेषित है या वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है) और स्कूल के सामने से(FRONT IMAGE) और पीछे(BACK IMAGE) अपलोड करनी है। फ़ोटो 200KB तक (JPG/JPEG) में तथा लेटर अधिकतम 100KB की पीडीएफ बना करके अपलोड करना है

➡️ अंत में declaration में आप अपने स्कूल को PMSHRI में क्यों चयन करना चाहते है,यह भरके सेव कर देना है....