शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश*
समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:
जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में
शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है।
सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Weekly Courses: (End Date: 18 Dec)
इस सप्ताह शिक्षकों हेतु 3 महत्वपूर्ण कोर्स पुनः शुरू किया गया है जिसमे निपुण भारत मिशन एवं उसका क्रियान्वयन स्पष्ट एवं सरल रूप में समझाया गया है। जिन शिक्षकों ने इन 3 कोर्स का अध्ययन पहले ही कर लिया है उनसे निवेदन है कि वह FLN के अन्तर्गत छूट गए सभी कोर्स को पूर्ण करें।
Course 19: Nipun Lakshya
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31362754365313843216
Course 28:A Year in Teacher's life in Nipun Bharat Mission
https://diksha.gov.in/learn/course/do_31364230708258406411984
Course 29:A week in Teacher's life in Nipun Bharat Mission
https://diksha.gov.in/learn/course/do_3136423134851317761337
---------------------------------------------------
Monthly Courses:
जीवन कौशल: आत्म-जागरूकता
(शिक्षकों के लिए, 8-12 वर्ष)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31361608440058675211486
कोचिंग - परिचय एवं शैलियाँ
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31368167939314483218611
---------------------------------------------------