Apr 8, 2022

UPTET :यूपी टेट 2021-22 का रिजल्ट जारी । अपने अंक यहां से देखे।

परीक्षा नियमाक प्राधिकरण सचिव अनिल भूषण द्वारा यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी है। नतीजों के लिए जारी आकड़ों के अनुसार सफल घोषित 6.6 लाख उम्मीदवारों में से 38 फीसदी यानि 4.43 लाख प्राइमरी लेवल में सफल हुए हैं। वहीं, 28 फीसदी यानि 2.16 लाख उम्मीदवार अपर प्राइमरी लेवल के लिए सफल घोषित किए गए हैं।