MATHURA: यूपी एसटीएफ ने 130 शिक्षकों के नियुक्ति सम्बन्धी व शैक्षिक रिकॉर्ड तलब किए हैं। इससे पहले एसटीएफ दो चरणों में 187 शिक्षकों का रिकॉर्ड मांग चुकी है।
यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति पा गए, जिनका चयन ही नहीं हुआ था। इसके अलावा विभिन्न नियुक्तियों में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्ति पाने वाले भी यहां सफल रहे। इस पर एसटीएफ ने भी कार्रवाई की थी। एसटीएफ को अब भी निरंतर सूचनाएं पहुंच रही हैं कि फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर जनपद में अनेक शिक्षक वर्तमान में भी कार्यरत हैं।
एसटीएफ ने इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मथुरा से 130 शिक्षकों की सूची भेजी है। इनके संपूर्ण शैक्षिक एवं अन्य प्रमाणपत्रों का रिकॉर्ड मांगा गया है। बता दें एसटीएफ इससे पहले 11 और फिर 176 शिक्षकों की सूची भेजकर उनका रिकॉर्ड मांग चुकी है। बीएसए राजेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ के पत्र के बाद ब्लॉक स्तर से रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है।