Mar 9, 2022

छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाल: सीएम भूपेश बघेल का एलान,

 बजट में सीएम बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी योजना की बहाली समेत कई अहम घोषणाएं की हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य का वित्त वर्ष 2022-23 का बजट विधानसभा में पेश कर दिया। गोधन को तवज्जो देते हुए उन्होंने अनूठी पहल की और गोबर के बने बस्ते में बजट दस्तावेज रखकर लाए। बजट में सीएम बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी योजना की बहाली समेत कई अहम घोषणाएं की हैं। सीएम बघेल ने बजट में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सालाना सहायता 6000 रुपये से बढ़ाकर 7000 करने का एलान किया। बघेल ने कहा कि वह इस बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा कर रहे हैं। बता दें, राजस्थान की अशोक गहलोत नीत कांग्रेस सरकार पहले ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का फैसला कर चुकी है। सीएम बघेल जिस बस्ते में बजट दस्तावेज लेकर विधानसभा पहुंचे वह गोबर का बना है। उस पर लिखा है 'गोमय वसते लक्ष्मी'। राज्य में गोधन संवर्धन के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।