Feb 10, 2022

GONDA: बेसिक शिक्षा का अपना 'कानून', बढ़ा दिए ब्लॉक ।

 गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग में भर्तियों में फर्जीवाड़े के बाद एक नया गड़बड़झाला सामने आया । प्रदेश सरकार या जिला प्रशासन ने नये सिरे से ब्लॉकों के गठन की कोई अधिसूचना जारी नहीं की, मगर बेसिक शिक्षा विभाग ने गोंडा में ब्लॉकों की संख्या 16 से बढ़ाकर 19 कर दी।