Feb 24, 2022

FIROZABAD:शिक्षकों की गैरहाजिरी की बीईओ करते अनदेखी , सीडीओ ने बीईओ अरांव सहित 19 का वेतन रोका।

 फिरोजाबाद:बेसिक शिक्षा विभाग में बुनियादी शिक्षा के ब्लॉक स्तर पर चल रहे प्रशिक्षण में सीडीओ को अनियमितताएं मिलीं। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक गैर हाजिर थे। अरांव में तो खंड शिक्षाधिकारी ने वेब कास्टिंग के लिए कैमरे भी नहीं लगवाए।लापरवाही बीईओ अरांव का वेतन रोका है तथा गैरहाजिरी पर 19 शिक्षकों का वेतन रोका गया है।शिक्षकों की गैरहाजिरी की बीईओ करते अनदेखीअरांव में बीआरसी पर प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ चर्चित गौड़ की जानकारी में यह भी आया कि बीईओ मंगलवार को प्रशिक्षण में आए थे, लेकिन शिक्षकों की गैरहाजिरी पर उन्होंने कोई भी नोटिस नहीं लिया, न इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की। वहीं वेब कैमरा न लगाने पर उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी अरांव नंदलाल रजक का फरवरी माह का वेतन रोका है। दो बैच में प्रशिक्षण चल रहा था। एआरपी संध्या मिश्रा के गैरहाजिर रहने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। शिक्षामित्र सुरेश कुमारी से जब प्रशिक्षण से जुड़े सवाल पूछे तो वह जवाब नहीं दे पाई। इनका भी वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।