Feb 25, 2022

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा:- 'रुपया चाहे जितना लो, शिकायत वापस ले लो': अब इस नाम की सभी शिक्षिकाओं की होगी जांच।

 कन्नौज : लंदन में रह रही प्रियंका के शैक्षिक अभिलेखों पर मीरजापुर जिले में छह साल से किसी और युवती के शिक्षक की नौकरी करने का मामला सामने आने के बाद अब कहानी में नया मोड़ आया है।प्रियंका के पिता को धमकी और प्रलोभन की बातों का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा, चाहे जितना रुपया ले लो, लेकिन शिकायत वापस ले लो। इसमें आपकी इज्जत बनी रहेगी और मेरी भी। किसी की नौकरी लेने से क्या फायदा । किसी दिन घर पर आऊंगा और भाभी जी के लिए बनारसी साड़ी भी लाऊंगा और आपकी एक कप चाय भी पीऊंगा। बातचीत को रिकार्ड कर प्रियंका के पिता पुलिस से शिकायत की। सीओ सिटी ने उनके बयान दर्ज किए और साक्ष्य एकत्र किए।