चौथा चरण में राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इसको लेकर अलग-अलग स्कूल प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने का तरीका निकाल रहे हैं. इसी क्रम में एक अनोखी मुहिम के तहत क्राइस्ट चर्च स्कूलल ने वोटिंग में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया है.
अपने अभिभावकों को केंद्र तक ले जाने के लिए उत्सुक बच्चे ।
बच्चों को यह ऑफर खूब भा गया है. फाइनल एग्जाम में 10 एक्स्ट्रा मार्क्स की बात सुनकर बच्चे अपने माता-पिता को मतदान केंद्र तक जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. कॉलेज के इस ऑफर से बच्चे काफी खुश हैं.