Dec 15, 2021

JAUNPUR : एसटीएफ ने जौनपुर के 20 संदिग्ध शिक्षकों को किया चिन्हित |

 जौनपुर , 15 दिसंबर(वार्ता): उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में फर्जी शैक्षिक और प्रशिक्षण अभिलेख दिखा नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के संबंध में मिल रही शिकायतों के बीच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जिले के परिषदीय स्कूलों के 20 संदिग्ध शिक्षकों को चिन्हित किया है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन शिक्षकों के सभी शैक्षिक व प्रशिक्षण संबंधित अभिलेख मांगा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ़ गोरखनाथ पटेल ने संबंधित ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को पत्र भेजकर अविलंब अभिलेखों की प्रमाणित छायाप्रति कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उनका पत्र आते ही पिछले दरवाजे से नौकरी पाने वालों में खलबली मच गई है।