बिजनौर:- गांव तेलीपुरा के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील को लेकर ग्राम प्रधानपति और मुख्य अध्यापिका के बीच कहासुनी हो गई है।
इस दौरान मार-पीट भी हुई।स्थानीय लोगों ने दोनों में बीच बचाव कराया। सूचनाएं पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने मुख्य अध्यापिका को उनके घर भिजवाया। उधर, मारपीट का वीडियो इन्टरनेट पर वायरल हो रही है। वहीं, प्रधानपति ने मुख्य अध्यापिका के ख़िलाफ़ मारपीट की तहरीर पुलिस को दी गई है।