Dec 2, 2021

परिषदीय स्कूलों के प्रत्येक शिक्षक को मिलेंगे 300 रुपये । बच्चे की शिक्षा पर होंगे खर्च ।

 हमीरपुर जिले के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) शासन दो वर्ष बाद राशि मुहैया कराई गई है। आठ लाख 40 हजार रुपये इसके लिए जारी कर दिए गए हैं।

जनपद में कुल 975 परिषदीय विद्यालय हैं।