UPTET 2021 CANCEL : यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, रद्द हुई यूपी टीईटी परीक्षा , 1 महीने बाद होगी पुनः परीक्षा । वीडियो देखिए ।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज यानी 28 नवंबर को आयोजित होने वाली थी। किंतु परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो जाने की वजह से शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया गयाा है। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सऐप प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद उन्होंने प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद से कई लोगों को हिरासत में लिया। अब राज्य सरकार जल्द ही परीक्षा की तिथियों का एलान करेगी।