मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज जमा नहीं करना इन 66 शिक्षकों को पड़ेगा भारी
गोरखपुर जिले के 66 शिक्षकों पर विभाग के द्वारा बर्खास्तगी की तैयारी की जा रही है.
लेकिन गोरखपुर जनपद में कार्यरत 66 शिक्षकों ने अभी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपना दस्तावेज अपलोड नहीं किया है. जिस पर के विभाग के द्वारा उन्हें सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करते हुए 10 दिन की मोहलत दी गई है. 10 दिनों के भीतर अगर इन लोगों ने मानव संपदा पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड नहीं किया तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लिए गए एक फैसले के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग में पोर्टल पर सभी शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों और कर्मचारियों के शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने हैं. जिससे कि फर्जी शिक्षकों की पहचान हो सके. पोर्टल पर शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने के लिए कई बार समय सीमा भी बढ़ाई गई और कर्मचारियों को मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है.