बच्चों की सीखने का होगा आकलन, 17 नवंबर को जिले के स्कूलों में होगी परीक्षा
प्रतापगढ़ जिले के 217 स्कूलों में 12 नवंबर को बच्चों के सीखने की क्षमता का आकलन किया जाएगा। केंद्र सरकार की पहल पर पहली बार जिले में नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 होने जा रहा है।
सोमवार को मां कलावती पीजी कालेज मंगरौरा में हुई कार्यशाला में उप शिक्षा निदेशक डायट मो. इब्राहिम ने इस कार्य में लगे को सफलता के टिप्स दिए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप शिक्षा पर्यवेक्षकों को 12 नवंबर पर्यवेक्षकों को जिले के 217 स्कूलों में होगी निदेशक मो. परीक्षा इब्राहिम ने समय से स्कूलों में पहुंचने और बच्चों के सवालों को अंकित करने को कहा है।
उन्होंने प्रथम बैच का समय दोपहर एक से दो बजे तक, द्वितीय बैच ढाई से 3:30 बजे तक आयोजित करने के लिए कहा है। उप शिक्षा निदेशक ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कार्यक्रम को गंभीरतापूर्वक संपादित कराने के लिए कहा है। संगम इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने पर्यवेक्षक एवं फील्ड इनवेस्टीगेटर में समन्वय स्थापित करने की बात कही कक्षा 3, 5, 8, 10 के बच्चों के लिए 10:30 बजे से 12:00 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।