Oct 3, 2021

NPS KA SACH : 70000 रुपये अंतिम वेतन पर 2000 रुपये मिल रहा है पेंशन ।

 मिर्जापुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग में न्यू पेंशन स्कीम के तहत सीखड ब्लॉक अंतर्गत शंकर आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज से 2019 में अवकाश अवकाश प्राप्त अध्यापक का पेंशन जारी हुआ है। जिले के पहले एनपीएस पाने वाले अध्यापक राम यज्ञ यादव इस बात को लेकर मायूस हैं कि उनका अंतिम वेतन बिल ₹70000 था जबकि उनको पहली पेंशन मात्र दो हजार रुपए ही प्राप्त हुई है।