Oct 17, 2021

JUNIOR AIDED EXAM : अपनी बेटी को पास कराने के लिए परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य ने आउट किया पेपर ।

 आज दिनांक 17.10.2021 को एडेड जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था । परीक्षा का पर्चा आउट करने के आरोप में K.N काटजू इंटर कालेज कीडगंज के प्रधानाचार्य राम नरायन द्विवेदी  और इसी कॉलेज के सहायक अध्यापक  अशोक तिवारी को शक के दायरे में STF ने गिरफ्तार किया है ।

STF का दावा है कि रामनरायन द्विवेदी की बेटी आकांक्षा किसी दूसरे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही थी । प्रधानाचार्य रामनरायन द्विवेदी ने अपने बेटे छोटू को पर्चा व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेज दिया दिया था ।

इस मामले में बेटा छोटू , बेटी आकांक्षा , सॉल्वर वीरेंद्र कुमार फरार है ।