Oct 28, 2021

Gorakhpur : श‍िक्षा व‍िभाग पर सख्‍त हुए डीएम, 48 शिक्षकों को निलंबित करने की तैयारी- 121 का वेतन भी कटेगा ।

 गोरखपुर, जागरण संवाददाता। परिषदीय स्कूलों से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर जिला प्रशासन के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग ने भी नजरें टेढी कर ली हैं। बीएसए ने आदेश जारी कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 121 शिक्षकों के अनुपस्थित दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है।


बीएसए ने बीईओ को निरीक्षण में अनुपस्थित रहे 121 शिक्षकों को वेतन काटने का दिया निर्देश

साथ ही पिछले दिनों डीएम के निरीक्षण में बेलघाट विकासखंड के 34 विद्यालयों में कार्यरत 48 शिक्षकों के अनुपस्थित को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षाधिकारी को शिक्षकों के कार्य आचरण का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद विभाग की ओर से इन्हें निलंबित किए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बीएसए आरके सिंह ने कहा की परिषदीय स्कूलों से अनाधिकृत रूप में अनुपस्थित अध्यापकों को कई बार चेतावनी दी गई है, मगर उसके बाद भी रवैया में कोई सुधार नहीं हो रहा है।