Oct 2, 2021

प्रधानाचार्य पर छात्र से शौचालय साफ कराने का आरोप । दुकान से पान मसाला भी मंगाते है गुरु जी । पिता ने पुलिस से की शिकायत ।

 बाराबंकी : जिले के त्रिवेदीगंज के बाकरगंज प्राथमिक स्कूल का अजीब मामला सामने आया है । इस प्राथमिक स्कूल पर नियुक्त हेडमास्टर छात्र से शौचालय साफ करवाता है । इतने से नही मानता , वो चौराहे पर दुकान पर भेज कर पान, मसाला भी मंगाता है । छात्र के पिता ने पुलिस से शिकसायत की और कार्यवाही की मांग की । 

साथ ही कहा है कि यदि कार्यवाही नही होती है तो जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है ।