Sep 28, 2021

चन्दौली : कुर्सी पर सोते हुए प्रभारी का फोटो वायरल । हुए निलम्बित ।

चन्दौली : जिले के चन्दौली प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की  कक्षा में सोते हुए फोटो वायरल हो गयी है । विद्यालय में कोविड टीकाकरण के दौरान गांव के लोग टिका लगवा रहे थे । ईसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने देखा कि प्रभारी जी कुर्सी पर बैठकर मेज पर पैर फैलाकर सो रहे है । उसने फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।