Sep 8, 2021

फर्रूखाबाद : बहन की टीसी लेने आए युवती से अध्यापिका ने की मारपीट ।

फर्रूखाबाद जिले के प्राथमिक विद्यालय खुदायगंज में नियुक्ति सहायक अध्यापिका नूपुर विश्नोई की तब झड़प हो गयी जब एक युवती ने वहां से कक्षा 5 पास की बहन का टीसी लेने । विद्यालय पहुची । युवती के अनुसार शिक्षिका ने युवती के साथ साथ उसके चाचा के साथ भी गाली गलौच की । पुलिस से शिकायत की गई जिसमें पीड़ित को बीएसए कार्यालय में इसकी शिकायत करने की बात कही है ।