Sep 1, 2021

अगर अंतर्जनपदीय तबादले नही हुए तो विधानसभा चुनाव में भुगतेगी सरकार ।

बेसिक शिक्षा विबजग में तैनात शिक्षकों को अन्तर्जनपदीय तबादले हुए थे । लेकिन कुछ ही शिक्षकों का ही स्थानांतरण हो पाया था । सरकार ने कहा था कि विधान सभा चुनाव के पहले सरकार अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कराएगी । शिक्षक इस आस में है कि दिसम्बर के पहले सरकार तबादले की सौगात देगी । लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से कोई अधिसूचना जारी नही हो सकी । इसको लेकर शिक्षको में काफी रोष है । शिक्षको का कहना है कि यही सरकार चुनाव के पहले स्थानान्तरण प्रकिया पूर्ण नही की तो इसका खामियाजा सरकार को विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा । शिक्षको का कहना है कि सरकार को  अति पिछड़े जिले के प्रतिबन्ध को खत्म करके तबादला शुरू करना चाहिए।