लखनऊ: कोरोना के बाद उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्कूल खुल गए है । परिषदीय स्कूलों में भी पठन पाठन शुरू हो चुका है । ऐसे में सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को आदेश दिए है कि :
1. परिषदीय स्कूलों के बच्चों से कोई लिखित या मौखिक टेस्ट न लिया जाय ।
2.कक्षा 5 तक के बच्चों को केवल 2 घण्टे पढ़ाया जाय । बाकी समय खेल कूद कराया जाय।
3. 1से 5 तक के कक्षाओं में प्रतिदिन 1 घण्टे हिंदी और 1 घण्टे गणित पढ़ाया जाय। जिससे प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हो सके ।
4. ई-पाठशाला चलती रहेगी । रोज सुबह 9 बजे से 1 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित होंगे ।
5. जो बच्चों स्कूल नही आ रहे उनके अभिभावक से मिलेंगे और बच्चे को स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे ।
6. जिस विद्यालय में ज्यादा बच्चे हैं उन्हें 2 पालियो में संचालित किया जाय ।