Aug 13, 2021

BSA/BEO की भी होगी परीक्षा । 50 प्रतिशत से कम अंक वाले होंगे अनुत्तीर्ण ।

 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की परीक्षा के साथ साथ शिक्षको और अधिकारियों की भी परीक्षा होगी। जिले के बीएसए और बीईओ की कार्य क्षमता का आकलन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा । 50 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अधिकारी अनुत्तीर्ण माने जाएंगे । 50 से 60 प्रतिशत अंक वाले संतोषजनक माने जाएंगे जबकि 80 प्रतिशत से ऊपर अंक वाले उत्कृष्ट माने जाएंगे । इस अंक का प्रयोग उनके स्थानांतरण और पदोन्नति में देखा जाएगा । 


सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को सुधारने पर विशेष ध्यान दे रही है। नए खण्ड शिक्षा अधिकारी की भर्ती के साथ साथ मिशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को भी सुदृढ़ कर रही है ।