बीएसए बाराबंकी के फोन न उठाना शिक्षिका को भरी पड़ गया । बीएसए अजय कुमार सिंह ने शिक्षिका को दो बार फोन किया किन्तु शिक्षिका ने फोन नही उठाया न ही फोन किया । जिससे अधिकारी को लगा कि शिक्षिका अपने विद्यालय पर नही है। और 1 दिन का वेतन बाधित कर स्पस्टीकरण जारी कर दिया ।
Home / Unlabelled / बाराबंकी : अधिकारी का फोन रिसीव न करना शिक्षिका को भारी पड़ा भारी, शिक्षिका के एक दिन का वेतन कटा एवं विभागीय कार्यवाही की चेतावनी ।